हिन्द सागर,रमेश कुमार बेंगलुरू:श्री कृष्णा गौ सेवा आश्रम गौशाला दौडागूब्बी में एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन श्री मातेश्वरी भक्त मंडल ट्रस्ट रजि. बेंगलुरु, परम पूजनीय गौ भक्त पुखराज महाराज के सानिध्य में रखा गया है,विशाल भजन संध्या एवं महाप्रसादी दिनांक 31.03.2022 वार गुरुवार भजन संध्या समय रात्रि 08:15 से प्रभु इच्छा तक,कार्यक्रम स्थल पर भजन संध्या के अनुरूप महा प्रसादी का आयोजन रखा गया है शाम 06:15 से, राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक अशोक गायणा जोधपुर , गायक कलाकार कैलाश पवार, सुरेश पारीक, सभी भक्त गण समय पर पधार कर महाप्रसादी का लाभ ले वह गौ माता की सेवा का लाभ वह आशीर्वाद ले।