हिन्द सागर,रवि राजहंस बेंगलुरू:बेंगलुरू हेब्बगुड्डी विनायक नगर मे जन सेवा संगठन ने होली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया, विशिष्ट अतिथि बिहार भवन परिषद के अध्यक्ष उदय कुमार ने आपसी प्रेम कों बढ़ाने के लिए अपने कार्य से जुड़े, समाज सेवा में समर्पित लोगों कों एक करने की सुंदर पहल होली मिलन के आयोजन पर करते दिखे, समाज सेवा से जुड़े लोगों कों अपनापन के साथ अपने कार्यों कों वेग देने की सलाह दिए, इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिषेक ब्रह्ममशर्ष,उदय कुमार, प्रभाकरण,महेंद्र मनोथ और अतिथि पूजाचंद्रा,रमेशसिंह,मुन्नासिंह,डॉ जयदेव और मुकेशकपरी होली मिलन समारोह में शामिल हुए। अध्यक्ष -संजय शर्मा उपाध्यक्ष -हीरालाल साह सचिव -ब्रजेश सिंह कोषाध्यक्ष -सूरज झा कार्यकर्ता -आलोक सिंह, सुनील शर्मा,एस बी सिंह, एस के सिंह,सुरेश पाल, गुलाब,सुबोध पंडित,अमरेंद्र ओझा ने अपनी -अपनी भागीदारी निभाई।