गेल बेंगलुरूआज़ादी के अमृत महोत्‍सव पर हास्‍य कव‍ि सम्‍मेलन का आयोजन

हिन्द सागर,रवि राजहंस बेंगलुरू:आज़ादी के अमृत महोत्‍सव के अवसर पर दिनांक 14 मार्च 2022 को गेल बेंगलुरू कार्यालय द्वारा दक्षिण भारत के कार्यालयों(कोच्चि, कैरेकल, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, राजमहेन्द्रवरम एवं चेन्‍नई) हेतु हास्‍य कवि सम्‍मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्‍मेलन में बेंगलुरू के प्रख्‍यात कवि श्री प्रेम तन्‍मय एवं श्री सुनील तरूण जी को आमंत्रित किया गया। इसअवसर पर गेल दक्षिण क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक ए के त्रिपाठी ने अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद कार्मिक एवं परिवारगण के मन- मस्तिष्‍क को राहत प्रदान करने का एक प्रयास है। कवि प्रेम तन्‍मय ने अपने अंदाज़ में सामाजिक परिस्थिति के माध्‍यम से रचनाएं सुनाई तथा कवि सुनील तरूण ने कवि सम्‍मेलन का संचालन करते हुए हास्‍य रचनाएं सुनाई जिससे कार्मिकों को बहुत ही आनंद से गद-गद हो गए। सभी कार्मिकों ने माह में एक बार कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया। बी सत्‍यनारायण, मुख्‍य महाप्रबंधक द्वारा धन्‍यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम समाप्‍त हुआ।