कर्नाटक बेंगलुरु बिहार भवन मैं वसंत पंचमी पर, सरस्वती पूजा का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया

हिन्द सागर,रवि राजहंस बेंगलुरू:
वसंत पंचमी के पावन दिन पर कर्नाटका के बिहार भवन में आयोजित सरस्वती पूजा का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गयाI समारोह की शुरुआत माँ शारदा की पूजा अर्चना के साथ हुई, उसके बाद अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गएI ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में,आयोजित समारोह में प्रवासी मजदूरों के इलाज के लिए बिहार भवन आरटी नगर बैगलोर में रोगी बिस्तर,व्हील चेयर,शौचालय की कुर्सी का दान कुल योग 20,000 लागत का बिहार भवन के प्रेसिडेंट हरीश चन्द्र झा,ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह, मैंनेजींग ट्रस्टी सीके करुण,सचिव रामलखन सिंह,विजय शंकर सिंह और प्रजापति झा और परिषद के अध्य्क्ष उदय कुमार जी को सामग्री सौंपी गई। ये नेक कार्य बैगलौर कर्नाटका के ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस,कदम और लायंसक्लब सरजापुरा के एकजुटता से संपन्न हुआI इस समारोह में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस कर्नाटका की महिला अध्यक्ष श्रीमती पूजा चन्द्रा जी और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस कर्नाटक के जिला अध्यक्ष डॉ मानवेन्द्र जी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।