हिन्द सागर,भोमा भारती गोस्वामी नीलकंठ जालोर:
भाद्राजून थाना क्षैत्र के भोरडा गांव मे कुछ दिनों पहले महा माजिसा ज्वेलर्स में हुई चोरी व दुकानदार पर हुए हमले के चार आपराधि गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा अनुकृति उज्जैनिया के निर्देशन में पुलिस थाना भाद्राजून हल्का क्षैत्र में दिनांक 4/2/2022 को महा माजिसा ज्वेलर्स शो रूम भोरडा में हुई डकेती की वारदात की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण का खुलासा करने,वारदात मे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कर माल बरामदगी करने हेतु अलग-अलग टीमों का गठन कर प्रकरण में माल मुलजिम की तलाश व पतारसि शुरू कि गयी, तलाश पतारसी के दोरान आज दिनांक 8/2/2022 को प्रकरण में वांछित अभियुक्त 1,तिलोका राम उर्फ तिलोक पुत्र सकीराम जाति मेगवाल उम्र 24 साल निवासी म्याजलार पुलिस थाना झिनझिनयाली जिला जैसलमेर 2, तीर्थराज सिंह पुत्र निमराज सिंह जाति राजपूत उम्र 29 साल निवासी बब्बर मगरा पुलिस थाना जैसलमेर जिला जैसलमेर 3, राजेंद्र सिंह पुत्र उगम सिंह जाति राजपूत निवासी सिहडार झिनझिनयाली जिला जैसलमेर 3, कालुराम पुत्र सुजाराम जाति कलबी करड उम्र 31 साल निवासी नया रामा पुलिस थाना भाद्राजून जिला जालोर ने गिरफ्तार किया गया,मुलजिमानो से प्रकरण में अनुसंधान जारी है।