तीन बिल्डर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित रेरा की अन्य धाराओं में केस दर्ज, आरोपी फरार।
हिन्द सागर (प्रमोद कुमार) कल्याण: रेरा जैसा कानून आने बाद भी बिल्डरों द्वारा घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी करने कारनामा बंद नही हुआ है और आये दिन घर खरीदारों के साथ बिल्डरों द्वारा चीटिंग कर करोड़ों रुपये डकारने के मामले सामने आते रहते हैं। कल्याण में भी एक ऐसा ही मामला आया है, जिसमें गुरुकुल आर्या स्कूल और सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल के संचालक औऱ बिल्डर भरत मलिक द्वारा अपने अन्य दो पार्टनर साथियों आनंद दुबे और विजय उपाध्याय के साथ मिलकर 40 फ्लैट खरीदारों से पैसा लेने के बाद भी कई साल बीतने के बाद फ्लैट बनाकर नही दिया है।
पीड़ित की शिकायत पर खड़कपाडा पुलिस स्टेशन में आनंद दुबे,भरत मलिक, विजय उपाध्याय के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,406,34 और 3,4,11 के तहत मामला दर्ज किया गया है,तीनों आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस बेसबरी से कर रही हैं।
पुलिस मिली जानकारी के अनुसार अंबिवली मोहने में एक टॉवर के निर्माण में फ्लैट देने के नाम पर बिल्डर आनंद दुबे ,भरत मलिक और विजय उपाध्याय ने करीब 40 लोगों से करोड़ों रुपये तो ले लिए मगर सालों बीतने के बाद भी फ्लैट नही दिया बार-बार के आस्वासनों के बाद भी फ्लैट नही मिलने से परेशान पीड़ितों ने खड़कपाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत की औऱ तुषार भालेराव की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406,34, और रेरा की धाराओं 3,4,11 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
फरार आरोपियों भरत मलिक,विजय उपाध्याय और आनन्द दुबे की पुलिस तत्तपरता से तलाश कर रही हैं, वही स्थानिय लोगो ने बताया कि आनन्द दुबे के ऊपर कईं सालों पहले भी चीटिंग मामला दर्ज हो चुका है। इस मामले की जांच एपीआई अनिल गायकवाड़ कर रहे हैं ।