सरकार के योजनाओं का लाभ उठायें मरीज- बसन्त चौधरी

हिन्द सागर, बस्ती । श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि हास्पिटल में शासन स्तर पर स्वीकृत अनेक सुविधायंे मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। पात्र मरीज इस सुविधा का लाभ उठाकर अपना बेहतर इलाज करा सकते है।
बताया कि हास्पिटल में आयुष्मान भारत कार्ड से 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्ड से नार्मल एवं आपरेशन द्वारा प्रसूता की डिलेवरी, 45 वर्ष से ऊपर के महिलाओं के बच्चेदानी का आपरेशन, पित्त के थैली का आपरेशन, हार्निया, अपेन्डिक्स, बवासीर, हाईड्रोसील आदि का आपरेशन शासन की गाइड लाइन के अनुसार किया जा रहा है। उन्होने पात्रों से आग्रह किया है कि वे इसका लाभ लें।