डांडिया नाइट में झूमे युवक व युवतियां

हिन्द सागर, बस्ती। शारदीय नवरात्रि में आयोजित डांडिया कार्यक्रम में युवक एवं युवतियां झूम उठे।
इनरव्हील क्लब बस्ती एवं मारवाड़ी महिला मंच बस्ती के द्वारा ब्लॉक रोड स्थित सिमरन पैराडाइज में डांडिया का आयोजन किया गया।
नवरात्रि के शुरू होते ही देश भर में गरबा और डांडिया रास्ता रंग चारों ओर बिखरने लगता है खूबसूरत पोशाक और डांडिया की खनक ने नवरात्र में माहौल को और जोशीला कर दिया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, एसपी सर विद फैमिली ,एवं सीडीओ की वाइफ श्रीमती श्रेया मैम,रहे
इन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत छोटी सी बच्ची के द्वारा गणेश वंदना से किया गया जिसमें लोगों ने बहुत ही जोश के साथ डांडिया एवं गरबा नृत्य किया और साथ में गोलगप्पे आइसक्रीम एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लिया
हमारे मुख्य अतिथियों ने साथ में गरबा एवं डांडिया खेल कर माहौल को बहुत ही खुशनुमा बना दिया इनके आने से हमारे कार्यक्रम में चार चांद लग गए
प्रोग्राम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जैसे -गेमस लकी ड्रा आदि जिसमें विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया
सेल्फी प्वाइंट कर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली सभी बहुत इंजॉय कर रहे थे।
डीजे पर सभी ने जमकर डांडिया एवं गरबा किया रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्रीमान श्रीवास्तव जी भी उपस्थित रहे उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा बहुत ही उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रोग्राम रहा।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती आशा अग्रवाल ने कहा नवरात्रि में गरबा खेलकर मां की आराधना की परंपरा रही है देश के कोने कोने में डांडिया का आयोजन किया जाता है और गरबा एवं डांडिया को भारतीय संस्कृत से जोड़ते हुए उसके महत्व पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष मयंक जी आशीष जी विवेक जी एवं मनोज जी उपस्थित रहे
मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष श्रीमती पूनम गाड़ियां एवं सभी सदस्य मौजूद रही।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब की सदस्यता चंदा मातन हेलिया कमल गाड़ियां सरिता रुंगटा सविता बथवाल शशि बथवाल कलाअग्रवाल सविता डीडवानिया सीमा गुप्ता सुजाता गिरहोत्रा साधना गोयल तूलिका अग्रवाल दीपा खंडेलवाल नीतू अरोरा पूनम अग्रवाल रिंकी सावलानी पारुल टीबड़ेबाल आदि सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया