आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा निष्कर्षण के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान

हिन्द सागर बस्ती। जिलाधिकारी जनपद बस्ती एवं उप आबकारी आयुक्त बस्ती मंडल के निर्देशन में, जनपद बस्ती में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा निष्कर्षण के विरुद्ध चलायेजा रहे अभियान उप जिलाधिकारी हरैया,पुलिस उपाधिक्षक हरैया एवं जिला आबकारी अधिकारी बस्ती के नेतृत्व में, आज दिनांक 26/07/2021 को आबकारी टीम द्वारा थाना परसरामपुर के ग्राम बरहपुर काजी,हरिगांवा,सेहरियामे दविश दिया गया जहां 50कुंतल महुआ लहन और30लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया तथा 4भट्ठियां तोड़ी गयी तथा आबकारी अधिनियम के। तहत 2अभियोग दर्ज किया गया टीम में शामिल-संजय कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 संजय शाही प्र. आ.सि.,आनन्द पाण्डेय वसतानंद, आदि व सुरेन्द्र यादव वाहन चालक शामिल रहे।