पीएम आवास में धांधली पर सख्त हुए भाजपा नेता नितेश शर्मा

मेरे लिए जनहित सर्वोपरि है – नितेश शर्मा
– प्रधानमंत्री आवास योजना में वसूली की मख्यमंत्री व सांसद से शिकायत

हिन्द सागर भानपुर, बस्ती। नवसृजित नगर पंचायत क्षेत्र भानपुर में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से योजना से लाभांवित करने के नाम पर गरीब आवास पात्रों से अवैध तरीके से धन उगाही हो रही है। भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य नितेश शर्मा ने उक्त प्रकरण का शिकायत सांसद हरीश द्विवेदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करके धांधली की को संज्ञान में लेने का आग्रह किया है।
भाजपा नेता नितेश शर्मा ने आईजीआरएस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद हरीश द्विवेदी शिकायत किया है। भाजपा नेता ने कहा कि भानपुर नगरपंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के गरीब पात्र लाभार्थियों से जेई दीपक गौड़ और उनके कुछ चिंहित लोग लाभार्थियों से धन उगाही कर रहे हैं। यह मेरे संज्ञान में है। किन लोगों के द्वारा किया जा रहा है। उसकी भी सूचना है। कहाकि मैं ऐसे लोगों से विभिन्न माध्यमों के द्वारा अनुरोध किया हूं कि जो लोग इसमें लिप्त हैं, वो ऐसा कृत्य न करें, कि जिससे उनको आने वाले समय में दिक्कत हो। बाद में मैं संबंध की दुहाई नहीं सुनूंगा। ऐसे लोगों पर एफआईआर भी होगा और जेल भी जायेंगे। भाजपा नेता नितेश शर्मा ने कहा कि मेरे लिए जनहित सर्वोपरि है।