हिन्द सागर बस्ती । भारतीय जनता पार्टी के रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि राशन कोटेदारों का माह जून व जुलाई का भुगतान उपलब्ध करा दिया जाय जिससे वे अगस्त माह की उठान कर सके।
पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि राशन कोटेदारों ने जून व जुलाई माह का राशन शासन की मंशा के अनुरूप निःशुल्क वितरण किया है किन्तु भुगतान न मिलने के कारण वे अगस्त माह का राशन उठाने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में उनका भुगतान आवश्यक है जिससे शासन की मंशा के अनुरूप राशन का वितरण जारी रखा जा सके।
यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।