हिन्द सागर बस्ती। जिले की स्वाट टीम, संतकबीरनगर की एसओजी व पुरानी बस्ती पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में चार पहिया वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर चोर सरगना सहित शनिवार को गिरफ्तार हो गए। पुलिस के इस कामयाबी की लोग तारीफ कर रहे हैं। पुलिस टीम ने पांच चार पहिया वाहन जिसमें तीन पिकप, एक बलेनो कार व एक मारूति जेन कार बरामद किया है। तलाशी के दौरान तीनों चोरों के जेब से 3850 रुपये भी मिले हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में युनूस उम्र 42 वर्ष, निवासी बिंदुसार बुजुर्ग थाना मुफसिल जनपद सिवान (बिहार)। रमेश कुमार शाह उम्र 40 वर्ष निवासी निर्मल टोला मोहम्मदपुर थाना बरौली जनपद गोपालगंज (बिहार)। शौकत अली उम्र 40 वर्ष निवासी सरैयागंज थाना नगर जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार) के रहने वाले हैं।
ग्राम साउंघाट थाना मुंडेरवा निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता ने पुरानी बस्ती थाने में लिखित तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि 17 जून को वे अपनी पिकप गाड़ी संख्या यूपी 58 टी 5107 को भानपुर से खाली करके आ रहे थे और अमौली पेट्रोल पम्प के पास जय अम्बे फार्म के सामने समय करीब रात्रि नौ बजे खड़ा करके अपने घर साउंघाट चले गए और सुबह करीब सात बजे घर से वापस गाड़ी के पास गए तो गाड़ी गायब थी, कहा कि काफी खोजबीन की लेकिन गाड़ी नहीं मिली जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गए, तहरीर मिलने के बाद पुरानी बस्ती पुलिस ने अज्ञात वाहन चोरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। इतना ही नहीं पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए पूरी तरह से एक्टिव हो गई थी।
एसपी अशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में चोरों ने अपना जुर्म कबूला है। अभियुक्तों ने बताया कि 17 जून को हरैया तहसील से कुछ दूरी से मारुति कार गाड़ी संख्या यूपी 80 एई 3010 चोरी किए थे। जिससे वे अपना निजी काम कर रहे थे। बताया कि गाड़ियों की चोरी उनकी टीम करती थी। जिसमें विशाल यादव , सचिन वर्मा निवासीगण ग्राम गोपी पतियांव थाना हसनपुर जनपद सिवान (बिहार) पहले रेकी करते थे, फिर दोनों मिलकर गाड़ी चोरी करके हमें बेचने के लिए दे देते थे । जो गाड़ी ठीक होती है उसका नंबर बदल कर उसी के हिसाब से ईंजन व चेचिस नंबर बदल कर उचित मूल्य पर बेच देते थे। जिस गाड़ी की स्थिति ठीक नहीं होती थी,उसे कबाड़ी सौकत को सस्ते दामों मे बेच देते थे। जिसके द्वारा उन गाड़ियों को कबाड़ में कटिंग करके बेच दिया जाता था। बताया कि 17 जून की रात हड़िया फ्लाई ओवर के अमौली पेट्रोल पम्प के पास से चोरी की गाड़ी जिसका नम्बर बदल कर बीआर 29 जीए 3452 लिखा गया, इसी तरह नौ जून की रात हरैया कस्बे से चोरी की गाड़ी का नंबर बीआर 06 जीबी 1275 बदल कर लिखा गया। 30 अप्रैल की रात में बाई पास रोड जनपद रायबरेली से चोरी की गाड़ी का नंबर बदल कर बीआर 06 जीबी 1275 लिखा गया । मारुति बलेनो कार गाड़ी नंबर बीआर 06 बीयू 2149 के बारे में बताया कि कब व कहाँ से चोरी की गई के बारे जानकारी नहीं है । 23 अप्रैल की रात्रि में हरैया कस्बे से उन्होंने चोरी की गई पिकप को बेच दिया। 26 जून को बस्ती पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
स्वाट टीम प्रभारी बस्ती विकास यादव, सर्विलांस सेल प्रभारी अनिल कुमार, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती शशिभूषण पांडेय, एसआई स्वाट टीम विनोद यादव, एसआई जितेंद्र सिंह, एसआई ऋषिदेव प्रसाद, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार राय, मनिंद्र प्रताप चंद्र, कांस्टेबल रविशंकर शाह, रवि प्रताप सिंह शामिल रहे। पुरानी बस्ती पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल सुधाकर राय, तरुण कुमार मिश्रा, कांस्टेबल जय प्रकाश पांडेय, नितिश सिंह शामिल रहे। वहीं एसओजी टीम संतकबीरनगर के हेड कांस्टेबल इंद्रजीत यादव, अनुप कुमार राय, विनोद यादव, कांस्टेबल मुनीर अहमद शामिल रहे।