पूर्व मंत्री ने कहा धोखे की पार्टी है भारतीय जनता पार्टी

हिन्द सागर बस्ती। शनिवार सुबह लगभग 09.30 पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी के आवास पर सपा व भाजपा समर्थक आमने सामने हो गए, संजय ने आरोप लगाया कि सपा समर्थकों ने पूर्व मंत्री से मिलने नहीं दिया और उनके साथ अभद्रता भी की। वहीं पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने संजय की बातों का खंडन करते हुए कहते हैं कि संजय का मुझसे मिलने के पीछे की मंशा ठीक नहीं थी। वह सपा कार्यकर्ताओं से बवाल कर मुकदमा दर्ज कराना चाह रहे थे। इतना ही नहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धोखे की पार्टी है, इसी धोखे के तहत संजय पहुंचे थे कि सपा समर्थित प्रत्याशी का पर्चा न दाखिल होने पाए।

सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि संजय गेट के भीतर दाखिल हो गए थे, गुंडई कर रहे थे। इतना ही नहीं गेट के बाहर किसी को न निकलने देने के धमकी देते हुए उन्होने गेट पर ताला भी जड़ दिया। सूचना पुलिस को लगी और फोर्स पहुंच गई।