मार्बल के शोरूम को रसोई के रूप में उपयोग कर जरूरतमंदों को पहुचा रहे निशुल्क भोजन

(हिन्द सागर न्यूज़ से रिपोर्टर भोमा भारती गोस्वामी नीलकंठ की रिपोर्ट)

आबुरोड क्षेत्र के मार्बल उधमी व समाज सेवी विजय भारती ने क्षेत्र में रात्री मे दुकाने वह रेस्तरां बंद होने के कारण भोजन के लिए परेशान हो रहे जरूरतमंद लोगों के लिए अपनी गोस्वामी मार्बल ईकाई को रसोई में परिवर्तन कर निशुल्क भोजन करवाने का कार्य कर रहे है हमारे संवाददाता भोमा भारती से विजय भारती ने बातचीत मे बताया कि कोरोनाकाल की दुसरी लहर का लाक डाउन कर दिया जिसके अंतर्गत शाम को आबुरोड शहर की सभी होटले बंद होने के कारण जो रेलवे स्टेशन बस स्टैंड साधु संत एवं सरकारी अस्पताल मे मरिजो के सामने भोजन कि समस्या हो गयी, इस समय प्रशासन ने आबुरोड शहर के भामाशाहों की मिटिग ली जिसमें सभी भामाशाह भोजन बनाने को तैयार हो गये लेकिन बांटने के लिए कोई तैयार नही हुआ उस समय प्रशासन के आग्रह करने पर मैंने जरूरतमंदों को भोजन बनाने एवं बांटने की जिम्मेवारी ली और गोस्वामी मार्बल इकाई के अन्दर ही भोजन बनाने का काम शुरू किया भोजन बनाने के लिए मेरा पूरा परिवार लगा हुआ है रात्रि में रेलवे स्टेशन बस स्टैंड अस्पताल जाकर भोजन वितरित करते है विजय भारती ,लता कुंवर, पियुष भारती, विशाल भारती यह भोजन शाला विजय भारती के स्वयं के खर्च से संचालित की जा रही है गत वर्ष भी कोरोना काल में मैने 75 दिन तक भोजन शाला चलाई थी जिसमें 41 हजार फूड पेकेटृस बनाकर राजस्थान गुजरात सीमा पर वितरण किए थे।
कोरोना काल के ये योद्धा ही है जो मानवता की सेवा कर रहे हैं, समाज के अन्य लोंगों को भी अपने स्तर पर प्रयास करना चाहिए।