सदैव की भांति करोना काल में जरूरत मंदों का हमदर्द बना बेंगलुरु का सामाजिक संगठन: “जन सहयोग संगठन”(JSS)

 

(हिन्द सागर न्यूज़ बेंगलुरु से रवि राजहंस की रिपोर्ट)

हिन्द सागर न्यूज़ कर्नाटक, बेंगलुरु के सामाजिक संगठन “जन सहयोग संगठन” ने कोरोना महामारी से पीड़ित व्यक्तियों को प्रतिदिन 400 पैकेट खाना, 400 पानी की बोतलें और 300 N-95 मास्क का वितरण प्रतिदिन बेंगलुरू के विभिन्न क्षेत्रों मे कर रहा है।


जब भी कभी कोई विषम परिस्थिति आती है तब यह संगठन बेंगलुरु के असमर्थ, गरीब, मजदूर भाइयों को अपनी सेवाएं देता रहा है। इस संगठन के पदाधिकारियों में अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, पंकज ठाकुर, संतोष चौधरी, राजेश कुमार, सुनील सिंह, संजय सिंह, सुभाष यादव, सीताराम यादव, तेजा राम, कांतिलाल प्रजापति, अजय शर्मा एवं कार्यकर्ता हैं जो बेंगलुरु में “जन सहयोग संगठन” के बैनर तले सेवाएं प्रदान करते है।


“जन सहयोग संगठन (JSS)” इसके अलावा गरीब लोगों को हॉस्पिटल तक पहुंचाना जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था कराना एवं आवश्यकता पड़ने पर ICU में वेंटिलेटर की व्यवस्था कराना आदि, इस तरह के अन्य कई प्रकार की सेवा हर वर्ग के लोगों को प्रदान कर रहे हैं, जो व्यक्ति आर्थिक रूप से अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं है उन्हें यथासंभव आर्थिक सहायता भी जन सहयोग संगठन (JSS) की तरफ से की जा रही है।