हिन्द सागर। ट्राफी के साथ कप्तान जगदीश, उप कप्तान पीयूष व अन्य खिलाड़ी, उपविजेता राजस्थान रायल 555 रहे। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खि लाड़ी राकेश गोवा व मैन आफ द मैच राकेश नागौर रहे।
प्रजापति प्रीमियर लीग आयोजन कर्ताओं में उत्तम प्रजापत खिवाडा, धनराज प्रजापत खिवाडा, मितेश प्रजापत घेनडी, चंपत प्रजापत निपल, मुकेश प्रजापत खिंवाड़ा व आमंत्रित अतिथियों में किशोर सिंह जी राजपुरोहित-पूर्व उपप्रधान पंचायत समिति रानी, श्रीयादे देवी मंदिर मेवी पट्टी के उपाध्यक्ष डायारामजी प्रजापत केसूली जी थे।