बेंगलुरु सहित कई महानगरों में शुरू किए जाएंगे 500 इलेक्ट्रिक ऑटो

(हिन्द सागर न्यूज़ बेंगलुरु से दिब्या तिवारी की रिपोर्ट)

वर्ष 2021 में शुरू होंगे इलेक्ट्रिक आटो, पेट्रोल आटो से इलेक्ट्रिक औटो सस्ता पड़ेगा और वातावरण भी प्रदूषण मुक्त रहेगा। इलेक्ट्रिक आटो चालक को लोन चुकाने में आसानी से, इससे इलेक्ट्रिक आटो और मे उत्साह देखने को मिल रहा है।
महिंद्रा और पीएग्गियो दो कंपनियों के ई-आटो बना रही है।
TWU “थ्री व्हीलर यूनाइटेड” के को – कैरर केविन वेरवेंबोस ने बताया कि 2021-22 में 10,000 ई-आटो शुरू करने की योजना है जिन बड़े शहरों में ई-आटो शुरुआत होगी उसमें बैंगलोर, दिल्ली, केरल, चित्रशालाबाग, बल्लारी, होस्पेट , टुमकुरू और मैसूरु का नाम है।
शुरुआत में चार्जिंग पॉइंट की समस्या आ सकती है क्योंकि जगह जगह चार्जिंग प्वाइंट बनवाने में वक़्त लगेगा, इसलिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत 500 ई-आटो की शुरुआत की जा रही है।