मीरा भायंदर महानगरपालिका के पत्रकार कक्ष में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष पेंडुरकर द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई ।
उन्होंने मनपा की कार्यप्रणाली को आड़े हाथों लेते हुए भ्रष्टाचार के कई मुद्दे उजागर किए ,
विगत दिनों सैनिक सिक्युरिटी के गार्ड द्वारा एक महिला से कोविड सेंटर में हुए बलात्कार का मामला उठाया साथ ही रोड के टेंडर में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार को उजागर किया ,
महानगर पालिका की तरफ से 200 शौचालय बांधे गए जिसका खर्च ₹18 करोड़ रुपये बताया गया इस बाबत शिकायत की गई है , इसकी जानकारी पत्रकार वार्ता में दी गई ।
महापौर भवन पर 80 लाख खर्च करने के बाद इस जगह को महिला भवन बनाया जा रहा है ,
ब्लेक लिस्ट में डाली गई कंपनी को 500 करोड़ का कचरे का टेंडर दिया गया इस बाबत भी शिकायत दर्ज कराई गई है ,
सार्वजनिक बांधकाम विभाग में कार्यकारी अभियंता दीपक खम्बित जो पिछले 23 वर्षों से एक ही विभाग में बने हुए है इस संदर्भ में भी शिकायत संतोष पेंडुरकर द्वारा दर्ज कराई गई है ,
ऐसे तमाम विषयों पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी मनपा के उच्च अधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है , यदि आगे कार्यवाही नहीं की जाती है, तो जिला अध्यक्ष संतोष पेडुरकर मनपा मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे ऐसा उनका कहना है ।
इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साजित पटेल, सुप्रिया माईणकर, अमित सिंग ठाकूर, उमेश पाटील, आशा शिंदे, प्रकाश मुरुकते, ताहीर जमीनदार, बाबा पठाण, सुरेश सकपाळ, शीला पाटील, शीतल गायकवाड, सिद्धार्थ सदवर्थ, बाबुराव भिलारे, एवं प्रवक्ता प्रेम यादव उपस्थित थे ।