हिन्द सागर भायंदर। भाईंदर पच्छिम के शिव सेना गल्ली मे गणेश देव नगर झोपडपट्टी के गली नंबर 17 में रात 9 बजे गैस से आग लग गया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश जिला बस्ती के रहने वाले शिवचरण गुप्ता अपनी पत्नी निर्मला गुप्ता बेटा अजय गुप्ता तथा छोटी लड़की अलका गुप्ता के साथ गणेश देवल नगर मे पिछले 15 साल से रहवासी हैं। शिवचरण गुप्ता स्टील कंपनी में मजदूरी का काम करते हैं।
आग लगने का कारण
गुप्ता की पत्नी 29 दिसंबर दिन शुक्रवार की शाम को खाना बनाने जा रही थी, उसी समय लाइटर को दवाते ही रेगुलेटर के पास भक्क करके आग लग गया। आग लगते ही तेजी से अपने चपेट में ले लिया, ऐसा बताया जा रहा है कि रेग्युलेटर की ही कमी से आग लगा है।
हादसे मे जानमाल का नुकसान
जिस समय आग लगी उस समय घर मे चार व्यक्ति मोजूद थे। गैस से घर में आग लगने के कारण घर का सारा सामान जल गया, साथ ही आग बुझाने गए पास के रहने वाले मुलायम हरिजन का दाहिना हाथ भी झूलस गया। हादसे में घायल मुलायम को फौरन पास ही एक प्राइवेट क्लीनिक मे इलाज के लिए ले जाया गया।
आग बुझाने का प्रयास
आग लगने के बाद अगल बगल के लोगो ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग कुछ टाइम तक जलती रही, करीब पंद्ह मिनट बाद दमकल की टीम हादसे की जगह पर पहुंच कर आग को काबू में किया।