सी.बी. पाण्डेय
हिन्द सागर भिवंडी। भिवंडी-निजामुद्दीन महानगरपालिका के अंतर्गत निजामपुर गाँव मे एक धोखादायक बिल्डिंग को खाली कराकर तोडक कार्यवाई किया गया।
ज्ञात हो कि निजामपुर गाँव का घर न. 1170 घरका कम्पाउंड, मुहल्ला निजामपुर मे खडी इमारत भिवंडी श्री के स्वामित्व मे था। जो पूरी तरह से जरजर हो चुका था। इस बिल्डिंग को समय रहते नोटिस जारी किया गया था। फिर भी इसमे रहने वाले इस बिल्डिंग को खाली नहीं कर रहे थे। बिल्डिंग पर कार्रवाई करने की आवश्यकता के अनुसार प्रभाग समिति 1 के अतिक्रमण दस्ते ने जल अपूर्ति विभाग तथा टोरेंट पावर सप्लाई कंपनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर उस भवन के 28 प्लैटो से जरूरी सुविधाओं का कनेक्शन हटाकर कार्रवाई किया गया। इस कार्यवाई के दौरान सहायक आयुक्त, उपायुक्त के साथ दिलीप खान, विराज भोईर, बीआईटी इंस्पेक्टर, नगर विकास विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।