★शिवसेना मे प्रवेश के बाद गीता जैन ने भाजपा के कुछ व्यक्तियों पर लगाया गंभीर आरोप
★जिलाध्यक्ष हेमंत महात्रे का शिवसेना विधायक गीता जैन को खुला चैलेंज
★आरोप-प्रत्यारोप के बीच पत्रकारों ने उठाया भष्टाचार पर कार्यवाई की माँग
सी.बी.पाण्डेय
हिन्द सागर मीरा-भायंदर। निर्दलीय विधायक गीता जैन के शिव सेना में शामिल होने के बाद पत्रकार परिषद में लगाए गए आरोप के विरूद्ध भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत म्हात्रे ने उनके खिलाफ प्रेस वार्ता कर उनको आइना दिखाया है।
प्रेस वार्ता के दौरान हेमंत म्हात्रे ने कहा कि गीता जैन द्वारा लगाया गया मीरा भायंदर मनपा में भ्रष्टचार का आरोप कोई नया नहीं है ऐसा बेबुनियादी आरोप पिछले तीन वर्षों से शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक लगा रहे हैं। यदि उनमे हिम्मत है तो इसके लिए जांच कमेटी बिठाएं। शहर मे विधायक उनका है, सांसद उनका है, सरकार उनकी है, तो आखिर जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं। महात्रे ने कहा कि प्रभाग समिति के चुनाव में महाविकास आघाड़ी का दावा खोखला साबित हुआ है।
मीरा-भायंदर मनपा की सभी प्रभाग समितियों में भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इसके अलावा विधायक गीता जैन को बीते 4 अक्टूबर को भाजपा से निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। चुनाव के बाद गीता ने राज्य में भाजपा को समर्थन दिया, लेकिन मनपा के महापौर चुनाव में पार्टी के व्हिप का उलंघन कर शिवसेना उम्मीदवार के पक्ष मे मतदान किया इसी के मद्देनजर उपमहापौर हसमुख गहलोत ने कोकण विभागीय आयुक्त के पास गीता जैन का नगरसेवक पद रद्द करने की माँग की है। उनहोने गीता जैन को आडे हाथों लेते हुए कहा कि गीत जैन के महापौर पद पर रहते हुए ही पर्यूषण पर्व के दौरान मांसाहार बनाम शाकाहार का मुद्दा तूल पकड़ा था। इस मुद्दे पर भाजपा शिवसेना के बीच भारी विवाद हुआ था, ऐसे में उन्हें शिवसेना तथा शिवसेना को वो कैसे रास आई, यह सवाल उन्हांने गीता जैन से किया है।
तंज कसते हुए हेमंत म्हात्रे ने कहा कि गीता जैन बार बार दावा कर रही थीं, कि उनके साथ पार्टी के कई नगरसेवक हैं, लेकिन प्रभाग समिति के चुनाव में उन्होंने भाजपा उसम्मीदवारों को वोट दिए, इसका अर्थ तो यही हुआ
कि सभी नगरसेवक भाजपा के ही पक्ष मे हैं। उन्होंने कहा कि जब गीता जैन महापौर थीं, उस दौरान महाराष्ट्र की भाजपा सरकार ने 100 करोड़ रुपए गटर तथा नालों के निर्माण के लिए दिए थे, उस दौरान गीता जैन ने विकास क्वियो नहीं किया।
म्हात्रे ने कहा कि वर्तमान समय में महाराष्ट्र में महाआघाडी की सरकार है। यदि महानगरपालिका में भ्रष्टाचार हुआ है तो प्रताप सरनाईक को जांच कराकर दूध का दूध, पानी का पानी जनता के सामने लाना चाहिए।