शिमोगा पुलिस को मिली बडी कामयाबी

उत्तर प्रदेश से बैंगलोर के आस पास के जिलों मे छिनौती करने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार

आरोपियों को शिवमोग्गा के विद्या नगर के मत्तूर रोड से गिरफ्तार किया गया

दो पिस्टल, 14 कारतूस, तीन एयरगन , 9.31 लाख रुपए कीमत के आभूषण बरामद
हवाई जहाज से बैंगलोर आ कर दो पहिया वाहनो की चोरी कर उसी से घटना को देते थे अंजाम

रमेश कुमार की रिपोर्ट

हिन्द सागर न्यूज बेंगलूरु : शिवमोग्गा पुलिस ने उत्तर प्रदेश से हवाई जहाज से आकर बेंगलूरु एवं शिवमोग्गा सहित आसपास के जिलों में महिलाओं से आभूषण छीनने के 06 आरोपियों को दो पिस्तौल, 14 जिन्दा कारतूस, तीन एयरगन , 9.31 लाख रुपए कीमत के कुल 213 ग्राम के आभूषण शिवमोग्गा पुलिस ने बरामद किया।

पुलिस के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवमोग्गा शहर में कुछ दिनों से मकानों में चोरियां और महिलाओं के आभूषण छीनने की वारदातो मे बेतहासा बढोत्तरी हो गई थीं। आलोचना झेल रहे पुलिस अधीक्षक के.एम.शांताराजू ने एक विशेष पुलिस बल का गठन करके मुखबिरों को सक्रिय कर दिया था। विशेष पुलिस दल ने कई जगहों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खघालना और महिलाओं से जेवर छीनने की दर्ज शिकायतो का गहराई से अध्यन किया। पीडित महिलाओं से लुटेरों के हुलिया आदि के बारे में जो विवरण प्रकाश में आया उसके अनुसार लुटेरों का सम्बंधो का तार उत्तर प्रदेश से जुडता पाया गया।
बस फिर क्या था पुलिस ने लुटेरों को पकडने के लिये जाल बिछाना शुरू कर दिया

और पुलिस की मेहनत रंग लायी विशेष दल ने उत्तर प्रदेश के मेरठ के फैजल (25), सलमान खान (24), आसिफ (36), महताब (35), सलमान पाशा (22) और शिवमोग्गा के जोसेफ नगर निवासी मोहम्मद चांद (25) को गिरफ्तार किया। मोहम्मद चांद शिवमोग्गा के विभिन्न इलाकों में घूम कर ताले लगे मकानों की निशानदेही कर बदमाशों को सुराग देता था और उस जानकरी के आधार पर बदमाशों की टीम घटना को अंजाम देते थे।

अभियुक्त लखनऊ से बैंगलोर के लिये भरते थे उड़ान

आसिफ, फैजल और महताब लखनऊ से हवाई जहाज से बेंगलूरु आ कर वहां दोपहिया वाहनों की चोरी कर उसी पर सवार होकर शिवमोग्गा पहुंचते थे। इन सभी आरोपियों को विद्या नगर के मत्तूर रोड से गिरफ्तार किया गया। वह एक मकान में चोरी की योजना बनाकर वहां गए थे। इन आरोपियों की गिरफ्तारी से लूट और चोरी के कुल 10 मामलो का खुलासा हुआ है।