अब तक ३५३४ फेरीवालों ने किया ऑनलाईन आवेदन कुल ९७२० फेरीवालों को कर्ज देने का लक्ष्य
भायंदर: प्रधानमंत्री पथविक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना अंतर्गत मीरा भायंदर महानगरपालिका ९७२० फेरीवालों को प्रति व्यक्ति १० हजार रुपये कर्ज के रूप में देगी। जिसमें अब तक ३५३४ फेरीवालों ने कर्ज के लिए ऑनलाईन आवेदन किया है, ऐसी जानकारी समाज कल्याण विभाग अधिकारी दीपाली पोवार ने दी है।
कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण लागू की गई लॉक डाउन की वजह से फुटपाथ पर फेरी का धंधा कर उदर निर्वाह करने वाले फेरीवालों पर भुखमरी की नौबत आ गई थी। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मिशन बिगेन अगेन के तहत धीरे धीरे आम जनजीवन पटरी पर लौट रही है। इसी के तहत फेरीवालों को पुनः उनके व्यवसाय शुरू करने के लिए मनपा प्रशासन ने उन्हें प्रधानमंत्री पथविक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत कर्ज स्वरूप निधि देगी। फेरीवालों को यह कर्ज १० किश्तों में वापस चुकाना होगा। समय पर कर्ज वापस करने वालों को ७ प्रतिशत की दर से अनुदान दी जाएगी। डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वालों को १२०० रुपये तक कैश बैक व आगे भी कर्ज रकम मिल सकेगी।
इसमे शहर के सब्जी ,फल, फुल व अन्य लघु व्यवसाय करने वाले तथा महिला फेरीवालों को काफी राहत मिलेगी।
मीरा भायंदर में किये गए एक सर्वेक्षण के अनुसार शहर में कुल ७ हजार २२० अधिकृत फेरीवाले हैं। जिनके कागज पत्रों की जांच की जा रही है। सर्वेक्षण के दौरान जिनके नाम छूट गए है, उनके नाम भी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।