ग्राम सभा के 5 बीघे रकबे के पोखरे का दवंगो ने कराया फर्जी पट्टा, शिकायत बेअसर

हिन्द सागर न्यूज (अयोध्या प्रसाद चौधरी) सन्तकबीर नगर : अयोध्या से छावनी होते हुये सिकरीगंज गोरखपुर जाने वाले मार्ग पर पारा के पास ग्राम सभा पारा सीर मे आने वाला 5 बीघे रकबे का एक सार्वजनिक पोखरा जो एक तरफ से राम जानकी मार्ग और दूसरे तरफ से गांव मे जाने वाले पिच रोड से घिरा हुआ है उस पर दबंगो ने बिना ग्राम पंचायत की जानकारी के फर्जी तरीक़े से पट्टा करा कर गत 8 वर्षों से जबरन काबिज हैं।

पूर्व ग्राम प्रधान धर्मनाथ वर्तमान ग्राम प्रधान लल्लू और ग्राम बासी पियारे, राजेश चौहान, और रिटायर्ड पुलिस के सिपाही श्री राम ने बताया कि साबित्री देवी नामक दबंग महिला ने वर्ष 2012 मे बिना ग्राम पंचायत के प्रस्ताव किये ग्राम पंचायत पारा सीर के अति महत्वपूर्ण पोखरा जिसके भीटे पर गरीब लोग दूकान लगा कर जीवकोपार्जन करते थे,गर्मी के दिनों में गांव के आदमी और जानवर नहाते थे किसी के घर मौत होने पर यही पर घंट बधता था, महापात्र यहाँ भोजन करते थे कोई शादी विवाह मे बारात टिकने के साथ ही सार्वजनिक, धार्मिक, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता था।
गांव के लोगों ने बताया कि अब उस पोखरे मे साबित्री द्वारा मछली पाला जा रहा है वहाँ आसामाजिक तत्वों का जमाबडा लगा रहता है। ग्राम बासी पोखरे के पास फटकने भी नहीं पाते हैं। जो भी विरोध करता है साबित्री देवी के गुण्डे उसकी पिटाई कर देते हैं। उल्टे पोखरे मे जहर डाल कर मछली मारने का झूठा आरोप लगा कर गांव वालो का उत्पीडन किया जाता है।

ग्राम बासी राम सेवक, राम लाल, रामबदल, फिना जीत, दीनदयाल, दशरथ, लक्ष्मी, भाष्कर पान्डेय, बताते हैं कि कई बार लिखित शिकायत करने के बाद भी जिला प्रशासन तहसील प्रशासन से कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है यहाँ तक कि नोटरी बयान हलफी के माध्यम से भी शिकायत की गई फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्राम बासियों का सब्र टूट चुका है अब आर पार की लडाई की तैयारी के तहत बैठक करके धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।