बस्तीः सल्टौवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत घुरहूपुर में शासन की मंशा के अनुसार विकास कार्य जारी हैं। तालाबों की खुदाई, सुन्दरीकरण, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास एवं आवागमन के लिये सड़क, नाली व खड़न्जा निर्माण की दिशा में अनेक कार्य कराये गये हैं। पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय आदि निर्माणाधीन है। यह बातें ग्राम प्रधान अरविन्द कुमार ने कही।
उन्होने कहा पंचायत चुनाव निकट देखकर कुछ लोग दुर्भावना से ग्रस्त होकर इधर उधर शिकायतें कर रहे हैं। लेकिन इससे विकास की धारा रूकेगी नहीं। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव को कोविड-19 के मद्देनजर सेनेटाइज किया गया, 26 सोलर लाइटें, लगवाई गयीं, पुरानी सूची के आधार 18 प्रधानमंत्री आवास बनकर तैयार हैं। जो लोग बाकी रह गये हैं उनके लिये प्रयास जारी है।
480 जॉबकार्डो के जरिये प्रवासियों को रोजगार मिला है। गांव में 170 प्रवासी आये थे। सभी को रोजगार के अवसर प्रदान किये गये। प्रधान ने कहा इससे पूर्व के पंचवर्षीय योजना में गांव में संपर्क मार्गों, नाली, खड़न्जा आदि की कमियां थीं। जिम्मेदारी मिलने के बाद इन कमियों को एक एक कर पूरा किया गया। उन्होने कहा ग्रामीणों के बीच रहना है, इसलिये शासन की मंशा को हर जरूरतमंद तक पहुंचाने के प्रयास किये गये है, आगे भी यह जारी रहेगा।