कंगना रनौत को वाई प्लस सुरक्षा, महाराष्ट्र के गृहमंत्री हैरान

केंद्र सरकार ने अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई प्लस लेवल की सुरक्षा मुहैया कराने का फ़ैसला किया है जिसपर महाराष्ट्र सरकार ने हैरानी जताई है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “मुंबई या महाराष्ट्र जो भी उसका अपमान करता है, ऐसे व्यक्ति को केंद्र शासन ‘Y’ प्लस की सुविधा देता है ये बहुत ही आश्चर्यकारक और दुखकारक है. महाराष्ट्र कोई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस का ही नहीं है. भाजपा का भी है पूरी जनता का है.”

कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कहा था कि वे मुंबई में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा मुहैया कराने से जुड़ी रिपोर्टों के सामने आने के बाद कंगना ने ट्विटर पर देश की गृह मंत्री अमित शाह को शुक्रिया भी कहा है. कंगना ने कहा, “ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूँ. वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद.”

कंगना रनौत को ‘होम क्‍वारंटीन’ करने की तैयारी

मुंबई बीएमसी के कोविड-19 के नियमों के अनुसार एयरलाइन से मुंबई दाखिल होने वाले सभी लोगों को होम क्‍वारंटीन किया जाता है.

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 9 सितंबर को मुंबई आने वाली हैं जिसका ऐलान खुद कंगना ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए किया था. वहीं दूसरी तरफ शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) और शिवसेना से जुड़े अन्य संगठनो ने कंगना विरोधी मुहिम जारी रखी है. अब कहा जा रहा है कि कंगना के मुंबई आने के बाद उनको होम क्‍वारंटीन किया जा सकता है.

मुंबई बीएमसी के नियम 
मुंबई बीएमसी के कोविड-19 के नियम के अनुसार एयरलाइन से मुंबई दाखिल होने वाले सभी लोगों को होम क्‍वारंटीन किया जाता है. कंगना रनौत को मुंबई में 9 सितंबर में आने के बाद 14 दिन होम क्‍वारंटीन रहना होगा. ठीक ऐसा ही तब हुआ था जब सुशांत केस की जांच करने के लिए बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी (Vinay Tiwari) आए थे.