जानिए क्या है प्रक्रिया: पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन

पैन कार्ड किसी व्यक्ति के धन के इनफ्लो व आउटफ्लो को ट्रैक करने में उपयोग होता है।

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना काफी आसान है।

नई दिल्ली। किसी भी भारतीय के लिए पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। यह आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। पैन कार्ड वित्तीय लेनदेन के लिए आवश्यक होता है, इसलिए करदाताओं के लिए इसकी महत्ता काफी बढ़ जाती है। पैन कार्ड किसी व्यक्ति के धन के इनफ्लो व आउटफ्लो को ट्रैक करने में उपयोग होता है। पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना काफी आसान है। ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड की जानकारी में संशोधन के लिए भी रिक्वेस्ट की जा सकती है। आइए जानते हैं कि ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड के लिए किस तरह आवेदन किया जा सकता है।

1. सबसे पहले आपको UTITSL पोर्टल पर जाना होगा।

2. यहां होम पेज के नीचे बने ‘Apply for new PAN card (Form49AA)’ टैब पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपकी स्क्रीन पर Form 49AA खुलकर आएगा।

4. आपको इस फॉर्म को दिये निर्देशानुसार भरना होगा। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा।

5. अब आपको फॉर्म में भरी जानकारी को पढ़कर वेरीफाई करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट के लिए ‘Make Payment’ पर क्लिक करना होगा।

6. सफलतापूर्वक पेमेंट होने पर आपको भरे हुए फॉर्म को सेव करना होगा। साथ ही उसका प्रिंट भी लेना होगा।

7. इस प्रिंटेड फॉर्म पर आवेदक को अपने दो फोटो चिपकाने होंगे और हस्ताक्षर करने होंगे।

8. आवेदक को इस हस्ताक्षर किये हुए फॉर्म के साथ पहचान पत्र, निवास का प्रमाण जाहिर करने वाले दस्तावेज और जन्मतिथि जाहिर करने वाले दस्तावेज की प्रति फॉर्म में बताए निर्देशानुसार लगानी होगी।

9. अब आवेदक को इस फॉर्म के साथ दस्तावेजों व भुगतान की पुष्टि की प्रति लगाकर अपने निकटतम UTIITSL ऑफिस पते पर जमा करना होगा।