इंदौर में फटे बादल मचा हाहाकार, स्वच्छता में नंबर बना इंदौर शहर

इंदौर शहर में बारिश का 39 साल का रिकॉर्ड टूटा
नौजवानों ने पहली बार देखी ऐसी बारिशइंदौर यशवंत सागर डैम के सभी 6 गेट खोलने पड़े

इंदौर में इंदौर में पिछले 24 घंटे से मानसून की सक्रियता बनी हुई है ।कल सुबह 8:30 बजे के बाद से शनिवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटे में 12 इंच के आसपास बारिश हुई । भारी बारिश का दौर रात 8:30 बजे के बाद शुरू हुआ। रात भर में करीब 8 इंच पानी बरसा। इस बारिश से पिछले 39 साल का रिकॉर्ड टूटा । 24 घंटे में 1981 में 10 अगस्त को हुई थी 9 इंच बारिश। इन्दौर खंडवा रोड पर खेडीघाट
मां नर्मदा ने अपना रोद्र रुप दिखाया।