गणेश विसर्जन के लिए मिराभाईंदर महानगर पालिका के अंतर्गत 52 स्थानों पर मुर्ति स्वीकृति केंद्र बनेगा

हिन्द सागर मीरा भाईंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका गणेश विसर्जन हेतु पूरे शहर में 52 स्वीकृति केद्र स्थापित करेगा । कोरोना महामारी के चलते भीड से बचने व सोसल डिस्टंसिग के लिए मनपा की ओर से यह निर्णय लिया गया है। मनपा अतिरिक्त आयुक्त महेश वरुड़कर के मुताबिक मीरा भायंदर मे सभी त्योहार सरल तरीके से सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मनाए जा रहे है । इसी परिपेक्ष मे महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार गणेशोत्सव भी मनाया जा रहा है । कोरोना के कारण गणेशोत्सव त्योहार में कोविड-19 के नियमो को मद्देनजर रखते हुए दिशानिर्देश जारी किए गए है। जिसके अनुसार चौपाटी, झीलों, तालावों में गणपति विसर्जन पर प्रतिबंध लगाया गया है । गणेश मुर्तियों को विसर्जन के लिए मीरा भायंदर महानगरपालिका की 6 प्रभाग समितियों की हद में 5 2 मूर्ति स्वीकृति केद्र स्थापित किए जाएंगे, ताकि भगवान गणेश के भक्त बिना किसी परेशानी के मूर्ति विसर्जन कर सके । इसके लिए गणेश भक्त मनपा की ओर से 52 स्वीकृति केद्रों में किसी एक नजदीकी केद्र पर भगवान गणेश की मूर्तिया’ देनी है जिसके बाद मनपा के कर्मचारी एकत्रित मूर्तियों को चौपाटी पर विसर्जित करेंगे । पिछले कईं दिनों से गणेश भक्तों के मन में गणेश प्रतिमा के विसर्जन को लेकर भ्रम की स्थिति बनीं हुई थी। कोरोना काल में गणेश विसर्जन को लेकर उत्पन्न विकट परिस्थिति के बीच शहर में कुछ सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधियों की राय एक कृत्रिम झील बनाने की रही, पर मनपा की ओर से जारी दिशानिर्देशों में ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया।

प्रभाग समितियों मे स्वीकृति केंद्र के स्थान
० प्रभाग समिति 1 में 3 केंद्र (मेक्सेस माँल, भायंदर सेकेंडरी स्कूल व महाराजा स्वीट/भाईंदर पच्छिम )

० प्रभाग समिति 2 मे 6 केंद्र ( सदानंद होटल, शिवसेनागली, वेलंकनी हाईस्कूल, नवरंग होटल, बावन जिनालय जैन मंदिर, जय अंबे नगर /भायंदर पच्छिम )

० प्रभाग समिति 3 में 13 केंद्र (केबिन रोड, खारीगाँव नाका, प्रशांत होटल, अभिनव स्कूल,गोड़देव नाका, बंदरवाडी, श्री राम ज्वैलर्स नवघर रोड, आरएनपी पार्क, कस्तूरी पार्क नवघर रोड, नवघर नाका, नवघर गांव, शिर्डी नगर, नवघर गांवदेबी मदिर /भाईंदर पूर्व)

० प्रभाग समिति 4 में 16 केंद्र ( दीपक हॉस्पिटल ,गोल्डननेस्ट पुलिस चौकी दाएं, गोल्डन नेस्ट पुलिस चौकी वाएं,स्व गोपीनाथ मुंडे स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, इंद्रलोक फेज 3, सेवन इलेवन स्कूल, बालासाहेब ठाकरे मैदान, रामभाऊ म्हालगी उद्यान रामदेव पार्क, स्व मीनाताई ठाकरे चौक, काशीगाँव, जेपी इंफ्रा घोड़बंदर, बस स्टॉप हटकेश चौक, गौरव सिटी चौक हाटकेश, महानगरपालिका वाहनतल एमआईजी काफ्लेक्स, स्टार मार्केट कनकिया, संयाम स्कूल कनकिया )

० प्रभाग समिति 5 में 4 केद्र (प्रभाग समिति 5 कार्यालय, सरयु माता चौक अग्रवाल स्वीट, रिक्शा स्टैंड मीरा रोड रेलव स्टशन, शक्तिनगर सवटर 4/ मीरा रोड पूर्व )

० प्रभाग समिति 6 में 10 केंद्र ( ग्रामीण विद्यालय मीरा गावठण, प्रभाग समिति कार्यालय 6, सेंट पोल स्कूल जांगिड ईंस्टेट हेतल पार्क, डॉन बोस्को इंग्लिश स्कूल प्लेजेंट पार्क, डॉन बोस्को इग्लिश स्कूल शांति पार्क, सेंट झेविअर्स स्कूल शांति पार्क, हॉली क्रॉस स्कूल शीतल नगर ,जांगिड स्कूल शाति पार्क, अग्निशमन केद्र मीरा रोड, सेंट झेबिअर्स हाईस्कूल काशी जनता नगर /मीरा रोड पूर्व)