हिन्द सागर@अब्दुस समद खान
ठाणे: ठाणे मनपा प्रशासन अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त शंकर पटोले को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)द्वारा हिरासत में लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार 35 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है उन्होंने अभिराज डेवलपर्स के मालिक अभिजीत कदम से पहले 10 लाख रुपए लिए थे और अभी 25 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं। यह कार्रवाई 1 अक्टूबर बुधवार शाम 6:50 बजे की गई जहां पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी उनके केबिन में मौजूद थे। आगे की जांच एसीबी द्वारा की जा रही है