श्रीसिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 10 करोड़ की सहायता राशि दी ।

  • श्रीसिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 10 करोड़ की सहायता राशि दी ।

मुंबई : राज्य के विभिन्न हिस्सों में हो रही भारी बारिश के चलते आई बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। फसलों, खेतों और जीवनावश्यक वस्तुओं के भारी नुकसान से कई जिलों में मुश्किल हालात बने हुए हैं। इस आपदा की गंभीरता को देखते हुए । श्रीसिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है। यह निर्णय न्यास के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री सदानंद सरवणकर, कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी और सभी माननीय ट्रस्टियों की उपस्थिति में लिया गया। श्रीसिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास पूर्व में भी कई आपदाओं और राष्ट्रीय संकटों के समय सहायता करता रहा है। 26 जुलाई 2005 की भारी बारिश, 26 नवंबर 2008 के आतंकी हमले, 2013 के अकाल, 2014 की मालिन दुर्घटना, 2019 में चिपलुन तालुका के टिवरे गांव में बांध टूटने की घटना तथा पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद देकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है। न्यास के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने अपील की है कि राज्य की अन्य संस्थाएं और संगठन भी आगे आकर मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करें।