गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर एक शाम गौ माता के विशाल भजन संध्या:

गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर एक शाम गौ माता के विशाल भजन संध्या:

हिन्द सागर, बेंगलुरू: श्री मातेश्वरी भक्त मंडल ट्रस्ट एवं श्री कृष्णा गौ सेवा आश्रम गौशाला होसुर बंडे के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव दो दिवसीय आयोजन दिनांक 9 जुलाई 2025 और 10 जुलाई 2025 आयोजन, माताजी के परम भक्त एवं गौ भक्त गुरुदेव पुखराजजी महाराज का सानिध्य मैं संपूर्ण आयोजन रहेगा। मुख्य अतिथि कर्नाटक के पूर्व वन और पर्यावरण मंत्री अरविंद लिंबावली, विधायक मंजुला लिंबावली, गौ भक्त समाज सेवी महेंद्र मुणोत, गौ रक्षक समाज सेवी प्रकाश चौहान, समाजसेवी नारायण लाल सोलंकी, समाज सेवी भंवरलाल भायल, समाजसेवी मानक चंद परिहार, समाजसेवी गोरधनलाल दुबलिया, समाज सेवी राजेश जैन उपस्थित रहेंगे।राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट महावीर सांखला अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे, कैलाश भाई पंवार, राजू भाई कुमावत के भजनों के प्रस्तुति होगी, संपूर्ण आयोजन का मंच संचालन मोहन सीरवी करेंगे। गुरुपूजन, भजनसंध्या, महाप्रसादी में आप सभी गौ प्रेमी भक्तगण सहपरिवार समय पर पधार आयोजन को सफल बनाए भजन संध्या के अंतर्गत सभी लाभार्थी परिवार, दान दाताओं भामाशाहो का मान सम्मान किया जाएगा।