संस्था द्वारा जय प्रकाश दुबे को डॉक्ट्रेड की उपाधि से किया सम्मानित ।

  • संस्था द्वारा जय प्रकाश दुबे को डॉक्ट्रेड की उपाधि से किया सम्मानित ।

प्रमोद कुमार 

मुंबई : संस्था सोकरेट्स सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी ओनोरिस कॉसा के द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कर्मशील अवार्ड व हानरेड डॉक्टरेट अवार्ड 2025 का कार्यक्रम नई दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सी डी देशमुख सभागार में बड़ी ही शालीनता और सम्मान से संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में जय प्रकाश दुबे के सामाजिक,सांस्कृतिक व कई वर्षो से समाज के लिए समर्पण भाव से सेवा करने पर संस्था द्वारा जय प्रकाश दुबे को डॉक्ट्रेड की उपाधि से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में अतिथियो के रूप में संस्था को गौरान्वित करने के निमित्त पूर्व मेजर जनरल पी के सहगल, रक्षा विशेषज्ञ भारत दिनेश मोहन शर्मा ,पूर्व अधीक्षक, केंद्रिय जाँच ब्यूरो नई दिल्ली के डॉ नाहर सिंह, पूर्व संयुक्त निदेशक राज्य शैक्षिक एवं शिक्षण प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली प्रो शक्ति सिंह ,वरिष्ठ प्रोफेसर, सामाजिक विभाग जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली डॉ राहुल खरे ,विभागध्यक्ष, ऑर्थो विभाग डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल,नई दिल्ली डॉ दिनेश बंसल ,प्रसिद्ध सर्जन, अध्यक्ष हरित प्राण ट्रस्ट प्रो मनोज कैन ,प्रो दिल्ली विश्वविद्यालय की गरिमामयी उपस्थिति रही । सभागार में अन्य अनेक विशिष्टजन के साथ वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, फिलिपिन्स, अमेरिका के साथ साथ समस्त भारत के लगभग 20 राज्यों से आये हुए 250 से अधिक बुद्धिजीवियों ने भाग लिया । संस्था के चेयरमैन ने सभी सम्माननीय व बुद्धजीवियो का आभार अपनी समस्त टीम के साथ के योगेश ने किया । योगेश चेयरमैन सोकरेट्स सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी ओनोरिस कॉसा, नई दिल्ली लोगों की उपस्थिति रही ।