-
बिरला कॉलेज सह्याद्री नगर क्षेत्र में सीवर एवं फुटपाथ निर्माण कार्य हेतु विधायक विश्वनाथ भोईर द्वारा भूमि पूजन ।
प्रमोद कुमार
डोंबिवली : कल्याण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बिरला कॉलेज सह्याद्री नगर क्षेत्र में सीवर एवं फुटपाथ निर्माण कार्य हेतु विधायक विश्वनाथ भोईर द्वारा भूमि पूजन किया गया। श्री राम कॉलोनी बिरला कॉलेज में सीवर एवं फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। कल्याण पश्चिम के विधायक विश्वनाथ भोईर की विकास निधि से कल्याण पश्चिम के सह्याद्री नगर और बिड़ला कॉलेज क्षेत्रों में सीवरेज और फुटपाथ जैसे विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। इसके लिए शिवसेना शहर अध्यक्ष रवि पाटिल साहब ने अथक प्रयास किए और यहां श्रीराम कॉलोनी क्षेत्र में इन विकास कार्यों की शुरुआत की गई है। इससे स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों ने विधायक विश्वनाथ भोईर साहब और शहर के महापौर रवि पाटिल साहब का विशेष आभार भी व्यक्त किया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिवसेना पदाधिकारी, शिवसैनिक, युवासैनिक, महिला आघाड़ी एवं क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे ।