विजय संभव फाउंडेशन की कोर टीम ने कावेरी अस्पताल में विशेष राउंड टेबल संवाद में लिया भाग
हिन्द सागर, बेंगलुरु: विजय संभव फाउंडेशन (VSF) की कोर टीम ने कावेरी अस्पताल, मराठाहल्ली द्वारा आयोजित एक विशेष राउंड टेबल संवाद में भाग लिया। इस अवसर पर ऑर्थोपेडिक्स, स्पोर्ट्स इंजरी और रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. रघु नागराज ने प्रतिभागियों से संवाद किया और कावेरी संकल्प पहल की महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
डॉ. नागराज ने बताया कि कावेरी संकल्प के अंतर्गत अब तक 100 वंचित किसानों को नि:शुल्क घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी की सुविधा दी जा चुकी है — जो कि सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने यह भी बताया कि घुटना सर्जरी से जुड़ी आम भ्रांतियों को दूर करना आज समय की आवश्यकता है और आधुनिक तकनीक के माध्यम से यह प्रक्रिया अब सुरक्षित और कम दर्दनाक हो गई है।
यह विशेष सत्र विजय संभव फाउंडेशन के 25 कोर सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ और कार्यक्रम का समापन एक नेटवर्किंग लंच के साथ हुआ, जिसमें स्वास्थ्य और सेवा के साझा उद्देश्यों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय पहल के अंतर्गत कावेरी अस्पताल के स्टाफ और विजय संभव फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने मिलकर प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली, जो कि फाउंडेशन की ग्रीन सस्टेनेबिलिटी पहल का हिस्सा है।
फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ रवि राजहंस ने कावेरी अस्पताल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे संवाद स्वस्थ समाज और समावेशी विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति फाउंडेशन की प्रतिबद्धता दोहराई।