डोंबिवली पूर्व में शिवसेना जिला मध्यवर्ती कार्यालय मे दो दिवसीय जांच शिविर का आयोजन सम्पन्न।

  • डोंबिवली पूर्व में शिवसेना जिला मध्यवर्ती कार्यालय मे दो दिवसीय जांच शिविर का आयोजन सम्पन्न।
प्रमोद कुमार 
डोंबिवली : खासदार श्रीकांत शिंदे के प्रयास से विधायक राजेश मोरे द्वारा आय प्रमाण पत्र को उपलब्ध करवाने जैसी तत्परता के साथ कल्याण डोंबिवली संसदीय क्षेत्र की 6 विधानसभाओं के दिव्यांगों व बुजुर्गों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, इसकी शुरुआत डोंबिवली पूर्व में शिवसेना जिला मध्यवर्ती कार्यालय मे दो दिवसीय जांच शिविर का आयोजन की गया। जिसमे बड़ी संख्या मे दिव्यांग जनों और बुजुर्ग नागरिकों की उपस्थिति रही।
डोंबिवली पूर्व मे शिवसेना जिला मध्यवर्ती कार्यालय मे सांसद श्रीकांत शिंदे के प्रयासों से शनिवार- रविवार को केन्द्र सरकार की एजेंसी, ‘प्रोस्थेटिक लिम्ब मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलिम्को) द्वारा दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल लांडगे, जिला महिला संगठक लता ताई पाटील, रवि पाटील , राजेश कदम , विवेक खामकर, कविता गावंड, तहसील प्रमुख महेश पाटील, महिला संगठक कल्पना पाटील, आदि सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति मे शनिवार 24 मई को उद्घाटन किया गया, जो 25 मई को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक चला , दो दिन तक आयोजित जांच शिविर में 180 वरिष्ठ नागरिकों एवं 66 दिव्यांगजनों ने भाग लिया, जिनमें से 155 वरिष्ठ नागरिकों एवं 52 दिव्यांगजनों को उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों एवं उनकी आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न मदों के लिए उपस्थित अधिकारियों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। शिवसेना जिला मध्यवर्ती कार्यालय मे आयोजित शिविर में पात्र जरूरत मंदों को केंद्र सरकार की योजना का लाभ मिला। इस योजना के लिए दो दिनों के जांच शिविर में शामिल हुए दिव्यांग लाभार्थियों को आवश्यकता के अनुसार तीन पहिया साइकिल, व्हीलचेयर, बैटरी चालित मोटर साइकिल, बैसाखी, छड़ी, सीपी चेयर, श्रवण यंत्र, ब्रेल सामग्री, स्मार्टफोन, कृत्रिम अंग, साथ ही भाग लेने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्हीलचेयर, कमोड चेयर, ट्राइपॉड, सरवाइकल कॉलर, डेन्चर, एलएस बेल्ट आदि प्रदान किए गए। जरूरत मंदों के लिए सामग्री को शिविर में उपस्थित डॉक्टरों द्वारा आवश्यकतानुसार अनुमोदित किया गया था। इस कार्यक्रम के माध्यम से कल्याण लोकसभा क्षेत्र के जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों के साथ-साथ डोंबिवली शहर के विभिन्न वरिष्ठ नागरिक संघों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, विभिन्न दिव्यांग संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कल्याण लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए निरंतर विभिन्न कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने वाले कार्यसम्राट सांसद डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे के साथ-साथ शिविर स्थल पर वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के लिए आय प्रमाण पत्र बनवाने में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले कल्याण ग्रामीण विधानसभा के कर्मठ आमदार राजेश गोवर्धन मोरे के साथ-साथ शिविर के लाभार्थियों को विभिन्न सामान उपलब्ध कराने वाले एलिम्को के पदाधिकारियों, उपस्थित डॉक्टरों एवं शिवसेना के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।