पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि: शिव परिवार ने रक्तदान शिविर आयोजित किया ।

पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि: शिव परिवार ने रक्तदान शिविर आयोजित किया ।

प्रमोद कुमार 

ठाणे : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु शिव परिवार और शिवशांति प्रतिष्ठान द्वारा एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व शिव परिवार के संस्थापक एडवोकेट विनय कुमार सिंह ने किया। एडवोकेट विनय कुमार सिंह ने भावुक शब्दों में कहा, “शिव परिवार और शिवशांति प्रतिष्ठान शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। रक्तदान एक महान कार्य है, जिसे हर स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने में अवश्य करना चाहिए। मजदूर वर्ग, रिक्शा चालक, बढ़ई जैसे अनेक वर्गों में रक्तदान को लेकर मिथक फैले हुए हैं कि रक्तदान से कमजोरी आती है, लेकिन यह पूरी तरह गलत है। रक्तदान से न केवल स्वयं का स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि किसी जरूरतमंद का जीवन भी बचाया जा सकता है।” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाणे सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. कैलाश पवार ने कहा, “रक्त न तो किसी फैक्ट्री में बनता है, न किसी कंपनी में। इंसान को ही इंसान के लिए रक्तदान करना पड़ता है। यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।” रक्तदान शिविर में कई गणमान्य अतिथियों ने भी भाग लिया, जिनमें शिव परिवार प्रमुख पंडित राम मिलन शुक्ला, डॉ. अजय सिंह, संस्कार क्लासेस की संचालिका श्रीमती लक्ष्मी मौर्या, प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा सिंह, प्रधानाध्यापक कुंवर राकेश सिंह तोमर, प्रसिद्ध भोजपुरी गायक सोनू सिंह सुरीला, एडवोकेट शिक्षा संस्कार, समाजसेवक श्री राकेश देवरे, श्री सूरज उपाध्याय, श्री आशीष सिंह, श्री तरुण सिंह तथा श्री लोगी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में अन्य मान्यवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि देना था, और समाज में रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना भी था। उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर रक्तदान कर मानवता की सेवा का संकल्प लिया।