रानी इटंदरा ग्राम में बालकी देवी की हत्या का आरोपी निकला खेत का पड़ोसी
पाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता नाडोल हत्याकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार
हिन्द सागर,पाली: पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के इटंदरा गांव में चार दिन पूर्व हुई महिला की हत्या का राजफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मृतका के खेत का पड़ौसी ही निकला तथा लूट के इरादे से उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी से लूटे गए जेवरात भी बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि दो दिसम्बर को इटंदरा मेड़तियान में बालकी देवी पत्नी चेलाराम अपने खेत से भैसें चराकर घर जा रही थी। शाम को भैंसे घर पहुंच गई और बालकी देवी घर नहीं पहुंची तो उसके पति चेलाराम ने भाइयों व रिश्तेदारों के साथ उसे खेतों की तरफ ढूंढने गए। जब वे रास्ते से आ रहे थे तो उन्हें बालकी देवी की लकड़ी और पानी की बोतल मिली। जिससे उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। बबूलों की झाड़ियों में ढूंढा और उसके मोबाइल पर बजती घंटी से मोबाइल के पास पहुंचे तो उन्होंने बालकी देवी का शव मिला। सूचना पर थानाधिकारी रानी व सोमेसर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। मौके पर ही एमओबी टीम, एफएसएल टीम व साइबर टीम को बुलाया तथा साक्ष्यों का संकलित किया। पुलिस ने प्रार्थी पकाराम पुत्र इन्दाराम निवासी इटंदरा मेड़तियान की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। मामले की गंभीरता को देखतक हुए मौके पर एएसपी बाली चेनसिंह महेचा व सीओ राजेश यादव के नेतृत्व में थानाधिकारी रानी पन्नाराम, थानाधिकारी सादड़ी चम्पाराम के नेतृत्व में विभिन्न टीमों को गठन किया। टीमों ने पड़ोसी खेत मालिका तथा काश्तकारों, कोयलों का काम करने वाले, शराब के ठेकों पर काम करने वाले तथा संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों से पूछताछ व पड़ताल की। गुरुवार को पड़ताल में सामने आया कि संदिग्ध राकेश पुत्र दरगाराम निवासी इटंदरा जो मृतका के खेत का पड़ोसी है तथा घटना के दिन शराब के नशे में था। घटना के दूसरे दिन गांव में उसकी उपस्थिति नहीं देखी गई। जिस पर राकेश को दस्तयाब कर विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की गई। उसने पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया। बाद में उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से लूटे गए जेवरात भी बरामद किए है।