बालाजी गौशाला मे एक लाख रुपये गौदान के रूप देकर पुन्य कार्य किया: गौतमचंद कटारिया

हिन्द सागर, राजूराम प्रजापति, बेंगलुरू: बैंगलुरु इलेक्ट्रॉनिक सिटी निवासी शहर के जाने माने प्रॉपर्टी डीलर समाज सेवी गौ भक्त गौतमचंद कटारिया ने पुत्री निशा का विवाह संचेती परिवार के पुत्र नितिन के साथ धूमधाम से पैलेस ग्राउंड बैंगलुरु मे सम्पन्न हुआ नवदंपति को आशीर्वाद दिया। मरूधर मे देवली कलां निवासी प्रॉपर्टी डिलर गौतमचंद कटारिया समाज मे विशेष दान पुन्य मे भाग लेते हैं। विवाह के उपलक्ष्य मे देवली कला स्थित बावडी वाले बालाजी गौशाला मे एक लाख रुपये कि गौदान के रूप देकर पुन्य कार्य किया। विभिन्न समाज के प्रतिनिधियो ने भाग लिया जिसमें संचेती परिवार बिलावास और कटारिया परिवार के लोग भी उपस्थित रहे।