- आदर्श हिंदी हाई स्कूल का भविष्य खतरे में ।

कल्याण : कल्याण पश्चिम रामबाग स्थित आदर्श हिंदी हाई स्कूल को लेकर विवाद महापालिका के प्रभाग अधिकारी भूषण देवीदास कोकने के सामने शिकायतकर्ता गौरव राजेश दसाई ने आदर्श हाई स्कूल के व्यवस्थापक यज्ञ नारायण मिश्र पर अवैध बाध काम करने की शिकायत महानगर पालिका के प्रभाग अधकारी से की है । जिसके आधार पर प्रभाग अधिकारी ने यज्ञ नारायण मिश्रा व्यवस्थापक आदर्श हिंदी हाई स्कूल के विरुद्ध महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 53 ,55 सह महाराष्ट्र महानगर पालिका अधिनियम 1949 के कलम 264,267,478 के तहत कल्याण डोंबिवली महानगरपलिका ने अपराध दर्ज करवाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम स्थित संतोषी माता रोड रामबाग लाइन 4 मौज कल्याण स. न.89/1अ इस भूखंड पर आदर्श हिंदी हाई स्कूल 50 वर्ष के भाड़े करार पर यज्ञ नारायण मिश्रा को चलाने के लिए स्कूल दिया गया था । जमीन मालिक गौरव राजेश दसाई ने बताया कि वर्ष 2018 में जो भाड़े करार किया था वो खत्म हो चुका है । जमीन मालिक ने कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका में आदर्श हिंदी हाई स्कूल की व्यवस्थापक यज्ञ नारायण मिश्रा पर अवैध तरीके से स्कूल की इमारत फेर बदल किया है तथा जमीन मालिक ने विद्यालय की इमारत को धोखा दायक बताकर कहा है भविष्य में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का जीवन सुरक्षित नहीं है। गौरव राजेश देसाई ने बताया कि आदर्श हिंदी हाई स्कूल का तल मझला व दो मंजिला लोड बेरिंग इमारत है जो 40 से 50 वर्ष पुरानी हो चुकी है । विद्यालय के व्यवस्थापक ने अवैध तरीके से लोड वायरिंग इमारत में अवैध बाध काम किया है । जिसकी शिकायत प्रभाग अधकारी भूषण देवीदास कोकने से की गई है । विद्यालय के बच्चों का जान माला की सुरक्षा को लेकर प्रभाग़ अधिकारी ने महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 53 ,55 महाराष्ट्र महानगर पालिका अधिनियम 1949 के कलम 264,267,478 के तहत कल्याण डोंबिवली महानगरपलिका ने अपराध दर्ज करवाया है।
Post Views: 161