हिन्द सागर @ चतुर्भुजा पाण्डेय
मीरा-भाईंदर: वोटर धांधली के मामले में मीरा भाईंदर भाजपा के जिलाध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक भगवती शर्मा ने स्पष्टीकरण दिया है, उन्होंने आजाद नगर के कई व्यक्तियों का नाम अलग-अलग दो या तीन बूथ में होने का प्रमाण देते हुए कहा कि इस प्रकार की गड़बडी फार्म भरे जाने या वोटर नाम करेक्शन करने वालों के लापरवाही का परिणाम है। कभी-कभी नए एरिया का वोटर कार्ड बनाने के समय “एपिक नंबर” मौजूद नहीं होने के कारण भी ऐसी गलतियां होती हैं जिनको बाद में इलेक्शन कमीशन को सुधार करना चाहिए, ऐसी गलतियों के कारण ही एक व्यक्ति का नाम कई बूथों पर दिखाई पड़ता हैं।
ज्ञात हो कि विगत दिनों मीरा भाईंदर कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन ने एक ही व्यक्ति के नाम तीन तीन वोटर आईडी होने का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता के साथ उसका संबंध बताया था। इसी आरोप का खंडन करते हुए मीरा-भाईंदर भाजपा जिलाध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक भगवती शर्मा ने एक पत्रकार परिषद में कहा की आरोप लगाना आसान है परंतु उसका निवारण करना बहुत मुश्किल है। कांग्रेस आज तक सिर्फ आरोपी लगाती आई है, परंतु बीजेपी उसका निराकरण कर रही है। बिहार का SIR इसी का एक उदाहरण है, अगर कांग्रेस को वोट चोरी या वोट गड़बड़ी में कोई दिक्कत है तो फिर वो लोग SIR का समर्थन क्यों नहीं करते। फिर कांग्रेस का SIR के प्रति विरोध तथा इस प्रकार भाजपा नेता का किसी वोटर के साथ संबंध बताना जनता में भ्रम फैलाने का काम है।