उल्हासनगर⁩ महानगरपालिका के मा. वरिष्ठ नगरसेवक ” राजेंद्रसिंह भुल्लर महाराज ” का जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।

  • उल्हासनगर⁩ महानगरपालिका के मा. वरिष्ठ नगरसेवक ” राजेंद्रसिंह भुल्लर महाराज ” का जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया । 

प्रमोद कुमार 
उल्हासनगर : शाहाड के पी. एम. टी स्कूल में
उल्हासनगर⁩ महानगरपालिका के मा. वरिष्ठ नगरसेवक ” राजेंद्रसिंह भुल्लर महाराज ” का  जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया । पी. एम. टी स्कूल के पद्माकांत तिवारी व मनोज तिवारी ने भुल्लर महाराज को पुष्प गुच्छ देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी । शाहाड  फाटक के शिवसेना शाखा में जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिबीर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया ।