13 दिवसीय यात्रा करके प्रजापत समाज सदस्यों का स्वागत किया:
हिन्द सागर, ओम प्रकाश, बेंगलुरु: बेंगलुरु से प्रयागराज नगर अयोध्या वाराणसी काशी मथुरा वृंदावन गोकुलधाम गोवर्धन के प्रजापत समाज की यात्रा आज 13 दिवसीय यात्रा संपन्न हुई। प्रजापत समाज रामोली के अध्यक्ष पूनाराम, सरवन सांचौरा, ओम प्रकाश, तेजाराम, मांगीलाल, हीरालाल एवं 40 सदस्यों की यात्रा सफल हुई।