श्री प्रजापति 24 परगना बेंगलुरु कर्नाटक माही बीज महोत्सव धूमधाम से मनाया:

श्री प्रजापति 24 परगना बेंगलुरु कर्नाटक माही बीज महोत्सव धूमधाम से मनाया

हिन्द सागर, बेंगलुरु: श्री प्रजापति 24 परगना बेंगलुरु कर्नाटक माही बीज महोत्सव श्री श्रीयादे माताजी जयंती पर भजन संध्या का आयोजन श्री महावीर गोशाला मैं श्री श्रीयादे माताजी तस्वीर के समक्ष पूजा अर्चना की गयी। स्थानीय भजन कलाकार गोवर्धन प्रजापति ने गणेश वंदना से शुरुआत कर गुरु महिमा, माताजी, भेरूजी के भजन सुनाए। माही बीज महोत्सव में चढ़ावे बोलियां का समाज के बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, महिला मंडल ने आरती का चढावा लिया। चढ़ावे बोलियां लेने वाले सभी भामाशाहओ का साफा, माला द्वारा स्वागत किया। महाप्रसादी का समाज के सभी सदस्यों ने सपरिवार लाभ उठाया। बेंगलुरु कर्नाटक समाज की सभी संस्थाओं से पधारे पदाधिकारियों का साफा, माला द्वारा स्वागत किया गया।