श्री प्रजापत समाज वॉलीबॉल फेडरेशन प्रतियोगिता संपन्न:

श्री प्रजापत समाज वॉलीबॉल फेडरेशन प्रतियोगिता संपन्न:

विजयनगर ने जीता फाइनल वालीबॉल खिताब:

हिन्द सागर,बेंगलुरु: श्री प्रजापत समाज वॉलीबॉल फेडरेशन प्रतियोगिता इस्कॉन मंदिर के पास कमलमां गुड्डी ग्राउंड में दिनांक 05-01-2025 रविवार को हुई, इसका आयोजन महालक्ष्मी स्टार्टस टीम के भूपेंद्र कुमार, जीवनलाल, अशोक कुमार, कानाराम मूलेरा, नारायण लाल भाणां, चुन्नीलाल भाणां एवं श्री प्रजापति समाज सेवा संघ पश्चिम लेगेरी द्वारा हुआ। प्रतियोगिता मैं समाज की 12 टीमों ने भाग लिया सभी खिलाड़ियों ने शानदार समाज की एकता का परिचय देते हुए खेल को खेला गया। महालक्ष्मी क्लब को खेल भावना से टूर्नामेंट की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ मुख्य अतिथि स्थानीय टि. एन. जवारायी गौड़ा (विधान परिषद सदस्यीय) एवं विधायक के.गोपालअया महालक्ष्मी ले आउट के करकमलों से हुआ। इसमें विजेता टिम श्री श्रीयादे स्पोर्ट्स क्लब विजयनगर उपविजेता श्री श्रीयादे स्पोर्ट्स क्लब कें आर पुरम ब्ल्यू तीसरे स्थान पर श्री श्रीयादे स्पोर्ट्स क्लब के आर पुरम यलो रहे। अमेजिग प्लेयर आशिष कुमार बेतेडीया, बेस्ट सर्विस प्लेयर माणकलाल बेतेडीया, बेस्ट अटेकर प्लेयर मदनलाल रांवरिया,
बेस्ट नेटर प्लेयर कुशाल सांचौरा, बेस्ट सेन्टर प्लेयर पियुष कुमार मेहराणिया,
बेस्ट प्लेयर मेन आफ दी मैच सुरेन्द्र कुमार कवाडिया,बेस्ट प्लेयर मेन आफ दी सीरीज प्रवीण कुमार बाबरिया ईन सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर प्रोत्साहित किया। फाइनल मैच के अंपायर शंकर सिंह व नारायण गुर्जर ने भूमिका निभाई। इस खेल समारोह में शामिल प्रजापत समाज की 11 संस्थाऔ से पधारे समाज के गणमान्य जीवाराम घोडेला, डायाराम बेरा, केवलराम बेरा, नरसिंग प्रजापत, सुरेश कुमार घोडेला, ‌श्रवण कुमार रांवरिया, सुरेश कुमार कवाडिया, केशाराम भाणां, गोविन्द कुमार बाबरिया, जयराम भड़कोलिया, रमेश कुमार, मोहन लाल, अशोक कुमार, भुपेंद्र कुमार भदेरा, जीवन लाल ब्रान्दणा,अशोक कुमार घोड़ेला, कानाराम मुलेरा, केवल राम लुणिया, कालू राम जाजपरा, प्रकाश चंद बेरा, पुनाराम ब्रान्दणा, श्रवण कुमार सांचोरा, मदनलाल कपुरपरा, मुनालाल बेतेडिया, नरेश भदेरा, मांगीलाल भाणां,प्रवीण कुमार, मदनलाल, मनोहर, आदि उपस्थिति रहे, प्रतियोगिता आयोजन मैं व्यवस्था समस्त लगेरी युवा मंडल ने निभाई।