रविंद्र चव्हाण को बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश का प्रभारी बनाया गया।
प्रमोद कुमार
डोंबिवली : बीजेपी के संगठन पर्व के अवसर पर डोंबिवली से लगातार चौथी बार विधायक बने पूर्व मंत्री रविंद्र चव्हाण को बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश का प्रभारी बनाया गया। इस मौके पर विधायक रविंद्र चव्हाण ने कहा कि मुझ पर विश्वास दिखाते हुए मुझे क्षेत्रीय प्रभारी पद का महत्वपूर्ण अवसर दिया गया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष चंद्रेशखर बावनकुले व प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डोंबिवली शहरवासियों ने खुशी व्यक्त किया और शहर के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।