नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न और हत्या के मामले के मुख्य आरोपी विशाल गवली को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
डोंबिवली : कल्याण में नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न और हत्या के मामले के मुख्य आरोपी विशाल गवली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और विशाल गवली की पत्नी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है । बता दे कि सोमवार को कल्याण पूर्व में नाबालिक लड़की का अपहरण कर उसकी हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने शेगाव से आरोपी विशाल गवली को गिरफ्तार कर लिया उसके पश्चात उसकी पत्नी साक्षी को भी हिरासत में ले लिया । हत्या के आरोपी विशाल गवली की पत्नी साक्षी ने कहा कि लड़की को शाम पांच बजे विशाल घर मे लाया था और वहां पर उसके साथ कुकृत्य किया फिर उसकी हत्या कर दी थी । इसके बाद बच्ची के शव को एक बड़े बैग में रखकर छोड़ दिया था आरोपी की पत्नी साक्षी बैंक में काम करती है जहां से वह शाम 7 बजे घर पर आई तब विशाल ने सारी बात अपनी पत्नी को बतायी यह सुनकर पत्नी साक्षी अपने पति विशाल के साथ बैठकर यह योजना बनाने लगी कि शव को कैसे ठिकाने लगाए फिर दोनों ने घर मे बिखरा खून साफ किया और बच्ची के शव को एक बैग में भरकर रात 8.30 बजे विशाल ने दोस्त का रिक्शा बुलाया। 9 बजे बापगांव के लिए निकले शव को वहीं फेंक कर दोनों घर लौट आये घर लौटते समय विशाल ने आधारवाड़ी चौक से शराब खरीदी और वहां से अपनी पत्नी के गांव बुलढाणा के लिए निकल गया, हालांकि पत्नी साक्षी यहीं रुक गईं लेकिन घर के पास मिले खून से पुलिस को शक हुआ कि विशाल ने ही यह हरकत की है । पुलिस ने आरोपी की पत्नी साक्षी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना के बारे में पुलिस को बताया इसके बाद पुलिस ने आरोपी को विशाल की पत्नी के गांव शेगांव से हिरासत में लिया है ।