अखिल भारतीय सीरवी समाज महाकुम्भ वाॅलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज:

अखिल भारतीय सीरवी समाज महाकुम्भ वाॅलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

हिन्द सागर,
बेंगलूरू: सीरवी समाज कर्नाटक ट्रस्ट बलेपेट व माताजी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय सीरवी समाज वाॅलीबॉल महाकुम्भ 2024 का आयोजन शनिवार को मागडी रोड जोगरनहल्ली स्थित आई धाम मैदान में किया गया। खेत प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रात: 7.15 बजे अतिथियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने आईमाता तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरती की गई। देश भक्ति संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से प्रतियोगिता का आगाज हुआ। बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रतियोगिता में देशभर की 65 टीमों ने भाग लिया। संस्था के अध्यक्ष हरिराम गेहलोत ने स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल सीरवी के युवाओं में मेलजोल बढ़ता है अपितु सैकड़ो की संख्या में देखने को उमड़े दर्शकों से एक मिनी सम्मेलन जैसा आभास होता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल प्रतिभा दिखाने का यहां अच्छा अवसर मिलता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने प्रेड में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सीरवी महासभा कर्नाटक के अध्यक्ष बाबूलाल परिहार, महासचिव अमरचन्द सातपुरा, कोषाध्यक्ष पोकरराम राठौड़, पूर्व महासभा अध्यक्ष विरमराम सोलंकी, पूर्व महासभा अध्यक्ष, झालाराम देवडा, महाराष्ट्र महासभा अध्यक्ष दिनेश गहलोत, युवा अध्यक्ष राजेश ठाकुर गेहलोत, सीरवी समाज केंगेरी, सुकंतकट्टे, कनकपुरा रोड जरकनहल्ली, लगेरी वडेर के पदाधिकारियों का बलेपेट संस्था की ओर से साफा पहनाकर सम्मान किया गया। सम्मान किया गया। अध्यक्ष हरिराम गेहलोत, उपाध्यक्ष अन्नाराम परिहारिया, सह-सचिव भंवरलाल गहलोत, कोषाधक्ष्य मोतीराम लचेटा, सेसाराम सेंणचा सेसाराम भायल, मांगीलाल चोयल, सचिव नारायणलाल लचेटा, राजूराम बर्फा, खेल मंत्री कैलाश बर्फा, खेल मंत्री दुदाराम काग, पूर्व अध्यक्ष हेमाराम पंवार, सेवा संघ, सांस्कृतिक समिति, गेर मंडल, महिला मंडल एवं सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। संचालन सह-सचिव भंवरलाल गेहलोत ने किया।