बेंगलूरू में पीएम वेलनेस सेंटर का हुआ उद्घाटन

बेंगलूरू में पीएम वेलनेस सेंटर का हुआ उद्घाटन

हिन्द सागर,बेंगलूरू:अर्कावती लेआउट स्थित पीएम वेलनेस सेंटर का उद्घाटन गुरूवार को हुआ। समारोह के मुख्य अतिथी कृष्ण गोशाला के पुखराज महाराज ने पूजा -अर्चना कर उद्घाटन किया। सुबह सेंटर भवन में हवन अनुष्ठान कार्यक्रम किया गया। नारायणलाल लचेटा, मोकीदेवी लचेटा ने मंत्रोच्चारण के साथ आहुति दी। समारोह में आए सीरवी समाज लिंगराजपुरम वडेर के सहसचिव जुगराज चोयल, उपाध्यक्ष धर्माराम काग, वालाराम गेहलोत, पुराराम परिहार, रूगाराम बर्फा, कानाराम भायल हीरालाल सोलंकी, सुरेश सैणचा, भंवरलाल सोलंकी, नवरत्न प्रजापत, सीरवी समाज कोतनुर वडेर के अध्यक्ष जिवाराम सीरवी का नारायणलाल लचेचा,गणेश लचेटा परिहार द्वारा माला साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थानी समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।