हासन पतंजलि परिवार की तरफ से रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया

 


हिन्द सागर, हासन: आज हासन पतंजलि परिवार की तरफ से रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया। सुबह ब्राह्मी मुहूर्त में योग के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, भारत माता पूजन के साथ अग्निहोत्र का भी आयोजन किया गया। हासन के सभी योग साधक भाई बहनों ने राखिया बांधकर मनाया गया। भाईचारे का इस त्यौहार के बारे में सुरेश प्रजापति कर्नाटक राज्य साउथ के सह युवा प्रभारी ने सबका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में पतंजलि योग परिवार के संरक्षक लोकनाथ, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के शेषपा,हरिहरपुरा श्रीधर ,पतंजलि परिवार के गिरीश, नागेश, शारदा ,सुरेखा प्रजापति अन्य की उपस्थिति में कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया।